हिंदी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ की मशहूर एंकर रुबिका लियाकत ने सोशल मीडिया पर इफ्तार करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी. लेकिन कुछ रूढ़िवादी सोच वाले लोगों को पसंद नहीं आई और वो उन्हें ट्रोल करने लगे. इसी दौरान रुबिका ने ट्रोलर्स को ऐसा करार जवाब दिया है कि वो वायरल होने लगा. उनके जवाब की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है.
सोशल मीडिया यूजर्स रुबिका के जवाब की खूब सराहना कर रहे हैं. दरअसल रुबिका ने इफ़्तारी की दो तस्वीर ट्वीट की थी जो इरफान अंजुम नाम के एक ट्रोलर्स को पसंद नही आई और इरफ़ान ने उन्हें ट्रोल करने का प्रयास किया लेकिन एंकर ने अपने शानदार जवाब से उसका और उनके जैसे लोगों का मुंह बंद कर दिया.

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट वाले दिन 23 मई को रुबिका लियाकत ने ट्वीट किया कि आज की इफ़्तारी लोकतंत्र की जीत वाली है. इसके साथ ही उन्होंने #17LokSabha #Iftaari और #Congratulations जैसे हैशटैग का इस्तेमाल भी किया हैं.
आज की इफ़्तारी लोकतंत्र की ‘जीत’ वाली #17LokSabha #Iftaari #Congratulations pic.twitter.com/UW4Oaf2Ga6
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) May 23, 2019
इस ट्वीट के साथ में रुबिका ने इफ़्तारी करते हुए अपनी दो तस्वीरें भी शेयर की है जिन्हें देख कर ऐसा लग रहा है कि वह चैनल के स्टूडियो में ही एंकरिंग करने के बाद समय निकालकर इफ्तारी कर रही हैं.
टांग पे टांग चढ़ा के लिपस्टिक लगा के, इतना सारा मेकप करके इफ्तार कौन करता है भाई.
(नौटंकी @RubikaLiyaquat) https://t.co/fGx1USBUOV— Irfan Anjum (@Irfananjum_) May 25, 2019
इसी पर एक यूजर ने लिखा कि टांग पे टांग चढ़ा के लिपस्टिक लगा के इतना सारा मेकप करके इफ्तार कौन करता है भाई. नौटंकी रुबिका लियाक़त.
टाँग पर टाँग चढ़ा के लिपस्टिक लगा के,इतना सारा मेकअप करके इफ़्तार वो करता है जो सारा दिन अपने पैरों पर खड़ा रह कर मेहनत से स्टूडियों में काम करता है।वो तुम जैसे की तरह रोज़े की आड़ में काम चोरी नहीं करता।
जिस तरह अपनी शक्ल छुपाई है अक़्ल पर भी बुरक़ा डाल दिया है ठेकेदार ने https://t.co/3iSjlAXNGz— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) May 26, 2019
इरफ़ान के इसी ट्वीट पर रुबिका ने जवाब दिया कि टाँग पर टाँग चढ़ा के लिपस्टिक लगा के, इतना सारा मेकअप करके इफ़्तार वो करता है जो सारा दिन अपने पैरों पर खड़ा रह कर मेहनत से स्टूडियों में काम करता है.
आपने बुरखा नही पहना है ना रुबिका जी..बस इसी से हर्ट हो गया बंदा.. अपनी कौम की एक लड़की को इतना स्वछंद देखकर हिल गया बेचारा! 🤘
— Aakanksha🇮🇳 (@AakankshaCharu) May 26, 2019
उन्होंने आगे लिखा कि वो तुम जैसे की तरह रोज़े की आड़ में काम चोरी नहीं करता. जिस तरह अपनी शक्ल छुपाई है, अक़्ल पर भी बुरक़ा डाल दिया है ठेकेदार ने.
😂😂😂👍👍👍
— Manak Gupta (@manakgupta) May 26, 2019
रुबिका के इस जवाब की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है. एक यूजर ने लिखा है कि बहन रुबिका जी आपके द्वारा चुने गए शब्द निश्चित जी सराहनीय है आप ऐसे शब्द कहती हैं कि वास्तव में इस भारत माता के लिए वरदान है बहुत कम महिला आप जैसी मिलती हैं बहुत-बहुत बधाइयां.
बुरके में देखने के आदी ये लोग
पढीं लिखीं मुस्लिम औरतों को
सफ़ल होते हुए नहीं देख सकते ।#अफसोस 🙄— 💞⚡MayA 🌟💟 (@MayaParrikh) May 26, 2019
वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा कि बुरके में देखने के आदी ये लोग पढीं लिखीं मुस्लिम महिलाओं को सफ़ल होते हुए नहीं देख सकते हैं.
आपके संस्कार और आपकी भाषा बता रही है केवल दलाली और बेईमानी कूट-कूट कर भरी है आपने आपको लोकतंत्र और संविधान से कोई मतलब नहीं है इतनी बड़ी दलाल स्तंभ थी आप तो आपको उनके ट्वीट पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी
— Dr. Vinod Dixit (@dixitvinod167) May 26, 2019
यह तो अपनी-अपनी समझ है रुबिका जी। एक मेरी मां को उस दिन यह चिंता खाए जा रही थी रूबीका पूरे दिन रोजे में रहकर बोलेगी कैसे , जब सामान्य दिनों में गला सूखने लगता है।
और एक यह साहब है जो किसी के फुर्सत के 10 मिनट बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है।— Madhav (@Madhavrajput4) May 26, 2019