मुस्लिम धर्म में बेहद ही पाक माने जाने वाले रमज़ान महीने चल रहा है. दुनिया भर में रमज़ान के पाक महीने को लेकर काफी पहले से ही जोर-शोर से तैयारियां की जा रही थी. वहीं कई इस्लामिक देशों में रमज़ान को देखते हुए खास इंतजाम भी किये है. इससे इतर अगर फिलिस्तनी की बात की जाए तो यहां रहने वाले मुस्लिम वर्ग रमजान में भी संकटों का सामना कर रहा है.
इजरायल सुरक्षा बालों और निहत्थे फिलिस्तीनी मुस्लिमों में झड़प की खबरें आम होती जा रही हैं. जिसके चलते फिलिस्तीनी कई समस्याओं का सामना कर रहे है. इसी बीच रमजान के पाक माह को देखते हुए पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो उनकी मदद के लिए आगे आए है.

रोनाल्डो को दुनिया के सबसे ज्यादा रहम दिल इंसानों में से एक माना जाता है. वह अक्सर ही विभिन्न परेशानियों का सामना कर रहे लोगों की मदद करने के लिए आगे रहे है. वह इसके लिए बहुत बड़ी तदात में पैसे का दान भी करते रहे है. इस बार रोनाल्डो ने गरीबी का सामना कर रहे फिलिस्तीनियों की मदद की हैं.
According to some reports Cristiano Ronaldo has donated 1.5 Million for Iftar Meals in Palestine.
Respect. ❤ pic.twitter.com/yXBMJYW8mn
— TeamCRonaldo Fans (@TeamCRonaldo) May 15, 2019
मीडिया की खबरों के अनुसार रोनाल्डो ने रमज़ान के पवित्र महीने को देखते हुए फिलिस्तीनियों को इफ्तार के लिए खाना खिलाने के लिए 1.5 मिलियन यूरो का बड़ा दान किया है. वहीं जब यह खबर दुनिया के सामने आई तो दुनिया भर के मुस्लिमों ने इस अद्भुत कार्य के लिए रोनाल्डो का दिल से धन्यवाद दिया है.
@Cristiano donated 1.5 million euros to feed the Muslims in Palestine for their iftar (ramadan meals). ✊🏼
He’s not a Muslim but he cares for humanity. How could you hate him. pic.twitter.com/vx6q2M6sXE
— Abdifatah 🥀 (@Sidowz) May 16, 2019
इसी के साथ आपको बता दे की फिलिस्तीन की मदद के लिए दुनिया भर के कई देश सामने आ रहे है. हाल ही में सिखों की एक बड़ी संस्था भी फिलिस्तीनियों की मदद करने के लिए पहुंची थी. इसके आलावा तुर्की की तरह से भी मदद मुहैया कराई जा रही हैं.