नई दिल्ली: 17वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन भी नव निर्वाचित सांसदों के शपथ लेने का सिलसिला जारी है। शपथ के दौरान कई बार माहौल बदला-बदला भी नजर आया मंगलवार को हैदराबाद से नवनिर्वाचित सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी शपथ के लिए वेल में जाने लगे तो ओवैसी को देख बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के सांसदों ने जय श्रीराम, भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारे लगाना सुरु कर दिए. इसके जवाब में ओवैसी ने भी दोनों हाथों को ऊपर उठाते हुए जोर-जोर से नारे लगाने का इशारा किया।
इसके बाद ओवैसी ने अपनी शपथ पूरी की और अंत में जय भीम, जय मीम, अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए। ओवैसी जय भीम जय मीम अल्लाह-ओ-अकबर, जय हिंद के नारो के बीच साइन करना भूल गए। लिहाजा अधिकारी के बुलाने पर उन्होंने वापस आकर साइन किया। अब इस को लेकर एक बार फिर माहौल ज्यादा गर्म हो गया जब सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क़ ने लोकसभा के सदन में सदस्य के रूप में शपथ ली।

दरअसल उत्तर प्रदेश की सँभल संसदीय सीट से निर्वाचित साँसद शफीकुर्रहमान बर्क़ ने लोकसभा के सदन में सदस्य के रूप में शपथ ली, शफीकुर्रहमान ने उर्दू भाषा में अपनी शपथ ली और बिस्मिल्लाह पढ़कर अपनी शपथ की शुरुआत की संसद में जब शफीकुर्रहमान बर्क़ शपथ लेने के लिए बढ़े तो एनडीए और भाजपा के साँसदों ने वंदे मातरम के नारे लगाने शुरू कर दिये।
शफीकुर्रहमान बर्क़ इस पर शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् इस्लाम के खिलाफ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा- संविधान जिंदाबाद. हालांकि बीजेपी सांसदों ने वंदे मातरम् नहीं कहने पर शेम शेम के नारे भी लगाए लेकिन शफीकुर्रहमान ने शपथ के बाद संविधान जिंदाबाद कह कर माइक छोड़ चले गए।
#WATCH: Slogans of Vande Mataram raised in Lok Sabha after Samajwadi Party’s MP Shafiqur Rahman Barq says, “Jahan tak Vande Mataram ka taaluq hai, it is against Islam we cannot follow it” after concluding his oath. pic.twitter.com/8Sugg8u8ah
— ANI (@ANI) June 18, 2019
बता दें मथुरा से भाजपा के टिकट पर निर्वाचित होकर आईं सांसद हेमा मालिनी ने शपथ लेने के बाद राधे राधे, कृष्णम वंद, जगत गुरू का उच्चारण किया। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी शपथ ली। आप के भगवंत मान, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने पंजाबी में शपथ ली। साध्वी प्रज्ञा ने संस्कृत में शपथ ली और शपथ के बाद उन्होंने भारत माता की जय का नारा भी लगाया।
#WATCH: Slogans of Bharat Mata ki Jai and Vande Mataram raised in the Lok Sabha as AIMIM MP from Hyderabad Asaduddin Owaisi comes to take his oath. He concluded his oath with “Jai Bhim! Takbir! Allahu Akbar! Jai Hind!” pic.twitter.com/TGt7bRfDfC
— ANI (@ANI) June 18, 2019
अभिनय की दुनिया से सियासत में कदम रखने वाले सन्नी दयोल ने भी शपथ ली सन्नी ने अंग्रेजी में शपथ ली। वह जींस शर्ट और ब्लेजर में संसद पहुंचे थे। वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने शपथ ग्रहण के बाद इंकलाब जिंदबाद का नारा लगाया।
#WATCH: BJP MP from UP’s Mathura, Hema Malini takes oath as a Member of Parliament at the Lok Sabha. She concluded her oath with “Radhe Radhe! Krishnam Vande, Jagat Guru.” pic.twitter.com/MWLvK6HAqX
— ANI (@ANI) June 18, 2019